‘मैं पीएम मोदी का समर्थन करना चाहता…’ Rahul Gandhi ने क्यों कहा ऐसा?
Rahul Gandhi On Mahakumbh 2025: लोकसभा में महाकुंभ को लेकर दिए पीएम मोदी के बयान पर अब राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है.
By Ayush Raj Dwivedi | March 18, 2025 2:57 PM
Rahul Gandhi On Mahakumbh 2025: लोकसभा में पीएम मोदी ने आज प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बयान दिया है. पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए. महाकुंभ में हमने अपनी राष्ट्रीय चेतना के विराट दर्शन किए, जो नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करती है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठीक एक साल बाद महाकुंभ के सफल आयोजन ने कुछ लोगों द्वारा हमारी क्षमता पर किए गए संदेह को धता बता दिया है.
राहुल गांधी ने लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ पर दिए गए वक्तव्य पर कहा, “मैं प्रधानमंत्री की बात का समर्थन करना चाहता था। कुंभ हमारी परंपरा है, संस्कृति है, इतिहास है. एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री ने जिनकी मृत्यु हुई उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दी. जो युवा कुंभ में गए उन्हें प्रधानमंत्री से रोजगार चाहिए और प्रधानमंत्री को उसपर भी बोलना चाहिए था… लोकतांत्रिक व्यवस्था में नेता प्रतिपक्ष को तो बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था लेकिन नहीं देते हैं, यह नया भारत है.”
केंन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, “वे विपक्ष के नेता हैं और मुझे उन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें लोकसभा के नियमों की जानकारी नहीं है. अगर उन्हें जानकारी होती तो वह इस तरह के सवाल नहीं उठाते क्योंकि जब प्रधानमंत्री खुद खड़े होते हैं तो उस पर सवाल नहीं पूछे जाते, उन्हें इससे अवगत भी करा दिया गया, लेकिन मीडिया में बने रहने के लिए कुछ न कुछ बोलना राहुल गांधी की आदत है.