Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, पाक गोलीबारी से प्रभावित पुंछ के लिए कर दी ऐसी मांग

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य क्षेत्रों के लिए ठोस, उदार राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार करने का अनुरोध किया है.

By ArbindKumar Mishra | May 29, 2025 8:54 PM
an image

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा, “मैंने हाल ही में पुंछ का दौरा किया, जहां पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 बच्चों सहित 14 लोगों की दुखद मौत हो गई. दर्जन भर लोग घायल भी हुए. राहुल ने आगे लिखा, इस अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों को भारी तबाही मचाई है. सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल, धार्मिक स्थल बुरी तरह से तबाह हो गए हैं. कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई है.” राहुल ने आगे लिखा, “पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं. आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें.” राहुल गांधी ने आखिर में लिखा, “मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए.”

राहुल गांधी ने 24 मई को किया था पुंछ का दौरा

राहुल गांधी ने 24 मई को जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया था. जहां उन्होंने गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. घरों और गुरुद्वारे सहित धार्मिक स्थलों को पहुंचे नुकसान का जायजा लिया.

राहुल गांधी ने बच्चों से की थी बातचीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुंछ दौरे में बच्चों से भी मुलाकात की थी. राहुल ने पाकिस्तानी गोलाबारी में अपने दो सहपाठियों को खोने वाले स्कूली छात्रों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ खूब पढ़ाई करने, खूब खेलने और ढेर सारे दोस्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. पाकिस्तानी गोलाबारी में जुड़वा बच्चों, 12 वर्षीय जैन अली और उरवा फातिमा की जान चली गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version