जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित करने की घोषणा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ”शाम छह बजे के संबोधन में कृपया राष्ट्र को वह तारीख बताएं, जब चीन भारतीय क्षेत्र को छोड़ देगा.”
साथ ही राहुल गांधी ने संभावना जतायी है कि प्रधानमंत्री में इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह चीन के बारे में एक शब्द भी बोलेंगे. बीजेपी को इस विषय पर बोलना चाहिए कि चीनी हमारी जमीन में क्यों बैठे हैं. चीनियों ने हमारी जमीन के 12 हजार स्क्वॉयर किलोमीटर के इलाके में अतिक्रमण किया है. वहीं, हमारे प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि किसी ने कोई जमीन नहीं ली.
वहीं, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमारी स्थिति स्पष्ट है. हमारा विचार लोगों को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के बुनियादी ढांचे को कमजोर किया है. यह बहुत महत्वपूर्ण है और हर भारतीय को यह समझना चाहिए.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए कोई कोशिश नहीं की. बिना तैयारी लॉकडाउन लगाने की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं हुई.