हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, ED, CBI और IT को बताया ‘विपक्ष मिटाओ सेल’

राहुल गांधी ने 'एक्स ' पर पोस्ट किया, ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब ये बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन गई हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा, भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता के मोह में लोकतंत्र को नष्ट करने का अभियान चला रही है.

By ArbindKumar Mishra | January 31, 2024 10:58 PM
an image

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन मामले में बुधवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनसे 8 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. गिरफ्तारी के बाद ईडी हेमंत सोरेन को अपने साथ ले गई और उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. अपनी गिरफ्तारी से पहले, सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया और फिर उन्हें यहां ईडी कार्यालय ले जाया गया. इधर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई और मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ‘एक्स ‘ पर पोस्ट किया, ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब ये बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन गई हैं. राहुल गांधी ने आगे लिखा, भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता के मोह में लोकतंत्र को नष्ट करने का अभियान चला रही है.

हेमंत सोरेन को फंसाया जा रहा : भूपेश बघेल

हेमंत सोरेन द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, जिस प्रकार से चुनी हुई सरकार को फर्जी केस में फंसाकर कार्रवाई की जा रही है. ये प्रजातंत्र की हत्या करने की कोशिश है बिना विपक्ष के ये लोग देश चलाना चाहते हैं.

Also Read: झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन, गांव में जश्न, मांदर की थाप पर थिरक रहे लोग

झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 47 विधायकों के समर्थन से झारखंड में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है, जिन्होंने हमें बुलाने का आश्वासन दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version