केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी.
रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा, रेलवे के 11.27 लाख कर्मचारियों को 1,832 करोड़ रुपये का प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. यह 78 दिनों का बोनस होगा और इसकी अधिकतम सीमा 17,951 रुपये होगी.
आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर मिलेगा बोनस
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जो रेलवे कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया गया है, उसमें आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया जाएगा.
कोरोना काल में रेलवे कर्मचारियों ने जान में खेलकर लोगों की कि थी सेवा
मालूम हो कोरोना महामारी ने जब देश में विकराल रूप ले लिया था. लोगों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगी थी. लेकिन अपनी जान की परवाह किये बिना रेलवे कर्मचारियों ने लॉकडाउन में लोगों की सेवा करने में जुटे थे. रेलवे कर्मचारियों की अथक प्रयास से ही लोगों तक आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो पायी.
रसोई गैस की बिक्री में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पिछले दो साल के दौरान रसोई गैस एलपीजी की लागत से कम मूल्य पर बिक्री करने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 22,000 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी. यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद दी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी