Railway: आरक्षण चार्ट तैयार करने का समय बदला, अब 8 घंटे पहले तैयार होगी सूची

नये नियम के तहत सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण सूची अब पिछली रात 9 बजे तक तैयार हो जाएगा. दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे के बीच और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण की पहली सूची ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनाया जाएगा.

By Vinay Tiwari | July 2, 2025 7:00 PM
an image

Railway: यात्री सुविधा बेहतर करने के लिए रेलवे लगातार कदम उठा रहा है.0 तत्काल टिकट के लिए आधार आथेंटिफिकेशन को अनिवार्य बनाने के बाद अब रेलवे ने आरक्षण सूची तैयार करने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब यात्रियों को आरक्षण की जानकारी ट्रेन खुलने के 8 घंटे पहले मिलेगी. इससे दूर से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा.

पहले ट्रेन खुलने के चार घंटे पहले आरक्षण सूची प्रकाशित होती थी और इसके कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. आरक्षण सूची 8 घंटे पहले तैयार होने से जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म नहीं होगा, वे बेवजह की यात्रा करने से बच जायेंगे. इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और सेंट्रल रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को भेजे गए एक सर्कुलर में आरक्षण चार्ट का समय बदलने की जानकारी दी है. 

रेलवे का कहना है कि इस फैसले से यात्रियों को काफी समय पहले टिकट कंफर्म होने की जानकारी मिलेगी और इससे रेलवे सुविधा में सुधार होगा. मंत्रालय ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि वे नये नियमों को जल्द लागू करें और संबंधित कर्मचारियों को इसकी सूचना दें. 

क्या है नया नियम

नये नियम के तहत सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण सूची अब पिछली रात 9 बजे तक तैयार हो जाएगा. दोपहर 2 बजे से रात 12 बजे के बीच और रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षण की पहली सूची ट्रेन छूटने से 8 घंटे पहले बनाया जाएगा. दूसरी सूची पहले की तरह, ट्रेन छूटने से कुछ समय पहले ही तैयार किया जाएगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह नियम दूरस्थ स्टेशनों पर भी लागू होगा.

नये नियम से तत्काल कोटा और बुकिंग की अन्य श्रेणी पर कोई असर नहीं होगा. रेलवे सुविधा को पारदर्शी और सक्षम बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल ऐप शुरू किया, जिस पर यात्रियों को एक साथ कई तरह की सुविधा मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version