Maha Kumbh Mela Special Trains: दिल्ली भगदड़ के बाद 4 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा, रेलवे का बड़ा फैसला
Maha Kumbh Mela Special Trains: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच रेलवे ने शनिवार को बड़ा फैसला किया. भीड़ नियंत्रण के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से की गई.
By ArbindKumar Mishra | February 16, 2025 6:44 PM
Maha Kumbh Mela Special Trains: उत्तर रेलवे ने बताया, रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, रेलवे ने 4 महाकुंभ मेला विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब शनिवार को रात में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भारी भीड़ के बाद भगदड़ मच गई. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.
For the convenience of the rail passengers and to clear extra rush during Maha Kumbh Mela, Railways have decided to run 4 Maha Kumbh Mela Special trains: Northern Railway pic.twitter.com/5hK4sOf4SH
ट्रेन संख्या-04420 19.00 बजे- नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली जंक्शन-फाफामऊ जंक्शन.
ट्रेन नंबर-04422 21.00 बजे – नई दिल्ली से प्रयागराज जंक्शन वाया नई दिल्ली-गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ जंक्शन.
ट्रेन संख्या-04424 20.00 बजे- आनंद विहार टर्मिनल से प्रयागराज जं. वाया गाजियाबाद-मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-रायबरेली-फाफामऊ.
ट्रेन संख्या -04418, प्रस्थान समय 15:00 बजे – नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन. इन रूट पर चलेंगी ट्रेनें नई दिल्ली-गाजियाबाद-चिपयाना बुजुर्ग-कानपुर-लखनऊ-फपजामऊ-वाराणसी-दीन दयाल उपाध्याय पाटलिपुत्र जंक्शन, दरभंगा जंक्शन.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में गई 18 लोगों की जान
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कुछ यात्री ‘फुटओवर ब्रिज’ से उतरते समय फिसलकर अन्य लोगों पर गिर गए. प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नयी दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर खड़ी थी.