Rain Alert: मौसम (Mausam News) का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर-पूर्व भारत से लेकर दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में भारतीय मौसम विभाग ने तूफानी हवा, ओलावृष्टि और बिजली चमकने की आशंका जताई है. आईएमडी ने अपने अपडेट में बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में बिजली, 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में ओलावृष्टि और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की संभावना है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 13 अप्रैल 2025 की दोपहर से रात के समय तक बिजली, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है, साथ ही मध्य प्रदेश, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में ओलावृष्टि और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश की… pic.twitter.com/2HgDqHimQ0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 13, 2025
मौसमी सिस्टम में बदलाव (Rain Alert)
- भारत मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर उत्तर भारत के उत्तरी इलाके में एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है.
- एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश पर बना है. जो तेलंगाना के मध्य भागों और पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है. दक्षिणी असम के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
मौसमी सिस्टम का प्रभाव
नये मौसमी सिस्टम का पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में खासा प्रभाव दिखेगा. मौसम में बदलाव के कारण अगले 5 दिनों तक गरज, बिजली और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. कई इलाकों में छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश भी हो सकता है.
- 13-14 अप्रैल को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान है.
- 14-16 अप्रैल को असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.
- 15-16 अप्रैल को ओडिशा में भारी वर्षा हो सकती है.
- मध्य भारत और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में 13 से 14 अप्रैल को आंधी, बिजली तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
ओलावृष्टि
- 14 से 15 अप्रैल के बीच झारखंड में ओलावृष्टि हो सकती है.
दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. अगले 3 दिन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, माहे में गरज, बिजली, तेज हवाएं के साथ छिटपुट से हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (13.04.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 13, 2025
YouTube : https://t.co/x4Ll2XXvDN
Facebook : https://t.co/3quaN8EMtA#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/4kU70F4aXz
अगले 24 घंटों में ओडिशा में भारी बारिश
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और तेज हवा की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगले 24 घंटों में ओडिशा में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ कई इलाकों में तेज हवा का भी अनुमान है.
कोलकाता में 17 अप्रैल तक बारिश (West Bengal Rain)
बारिश का दौर कोलकाता में भी जारी रहेगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक कोलकाता में 12 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक लगातार प्री-मानसून संबंधी गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस दौरान कोलकाता और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और तेज बिजली गिरने की घटनाएं होंगी. शाम के समय अचानक बादल छा सकते हैं, तेज हवाएं चल सकती हैं.12 से लेकर 17 अप्रैल तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, मिदनापुर, डायमंड हार्बर, दीघा, खड़गपुर, बर्दवान, बांकुड़ा और झाड़ग्राम जिलों में तेज आंधी, बिजली और भारी बारिश का खतरा है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अगले 3 से 4 दिनों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है.
Also Read: Rain Alert: 13 से 17 अप्रैल तक भयंकर बारिश का अलर्ट, तूफान की भी चेतावनी, जानिए अगले 7 दिनों का मौसम
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी