Rain Alert: साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, 18 से 23 फरवरी तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश
Rain Alert: देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है.
By ArbindKumar Mishra | February 18, 2025 8:03 PM
Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ 19 और 20 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 22 फरवरी तक और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी स्थानों में 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तरी प्रयद्वीपीय भारत के कई स्थानों में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है. ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोतर भारत में गर्जन और लाइटनिंग की संभावना जताई गई है.
असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, अगले 7 दिन बारिश की संभावना
असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा जा रहा है. जिसके कारण 18-24 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. जबकि 19 फरवरी को भारी वर्षा की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट से लेकर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसा 18-20 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय तथा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी और बिजली गिरने की संभावना; 18 और 19 फरवरी को असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाएं (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना.
पश्चिमी विक्षोभ का असर, यहां 23 फरवरी तक हो सकती है बारिश
पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 और 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ छिटपुट रूप से हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो सकती है. जबकि 21-23 फरवरी के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा/बर्फबारी हो सकती है.
राजस्थान में 20 फरवरी तक बारिश होने की संभावना
18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है. 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.