Rain Alert: आंधी, बारिश और आग का कोहराम, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Rain Alert: उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, हालांकि कुछ इलाकों में बारिश ने थोड़ी राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के बाद तापमान 40–41 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं यूपी में हीटवेव का अलर्ट जारी है, 16 से 19 मई के बीच बारिश की संभावना है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 14, 2025 12:33 PM
feature

Rain Alert: देश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि, कुछ जगहों पर आंधी और बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हुई हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बादल छाए रह सकते हैं. 16 मई को आंधी और बारिश, 17 को आंशिक बादल और 18-19 मई को मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

यूपी में जारी हीटवेव, कई जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है. मौसम विभाग ने बुधवार को 15 जिलों में और 15 मई को 40 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. 16 से 19 मई के बीच प्रदेश में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है. कुछ जिलों में बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में दिन में तपिश रात में बारिश

बिहार में दिन में झुलसाती गर्मी और रात में बारिश का अजीब मिश्रण देखने को मिल रहा है. 15 और 16 मई को राज्यभर में मूसलधार बारिश, गरज और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. झारखंड में फिलहाल गर्मी से लोग बेहाल हैं, लेकिन 16 मई से अच्छी बारिश, तेज आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना है, जिससे राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश

यह भी पढ़ें.. जस्टिस बी आर गवई बने देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश, शपथ लेने समय हुए भावुक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version