Rain Alert: मुंबई सहित इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया
Rain Alert: मुंबई में सोमवार सुबह बारिश होने से निचले इलाके जलमग्न हो गए और सड़क यातायात, उपनगरीय लोकल ट्रेन सेवा, मेट्रो रेल सेवाएं बाधित हुईं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
By ArbindKumar Mishra | June 16, 2025 5:10 PM
Rain Alert: आईएमडी ने मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट और रायगढ़ के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार मुंबई में सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में औसतन 95 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमश: 58 और 75 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को दोपहर 3.31 बजे 4.21 मीटर का उच्च ज्वार आने की उम्मीद है, इसके बाद मंगलवार तड़के 3.31 बजे 3.44 मीटर का एक और उच्च ज्वार आ सकता है. रात 9.41 बजे 1.86 मीटर का निम्न ज्वार, जबकि मंगलवार को सुबह 9.10 बजे 1.33 मीटर का निम्न ज्वार आने का पूर्वानुमान है.
ट्रेन सेवाएं प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि शहर और उपनगरों में लगातार बारिश हुई, जिसमें बीच-बीच में भारी बारिश हुई और इससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. मध्य और पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी देरी से चल रही हैं. कुछ यात्रियों ने दावा किया कि सुबह के व्यस्त समय में मध्य रेलवे की सेवाएं 20 से 30 मिनट देरी से चलीं. दोपहर में आजाद नगर स्टेशन पर ओवरहेड तारों पर प्लास्टिक शीट गिरने के बाद घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा लाइन पर मेट्रो सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही. मुंबई मेट्रो वन ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘अब सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. तेज हवाओं के कारण, पास के एक निर्माण स्थल से एक प्लास्टिक शीट उड़कर आजाद नगर मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिकल लाइन पर गई थी, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं.’’
22 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 16 से 22 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.