Rain Alert: बारिश का कोहराम रहेगा जारी, यूपी-बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तर भारत में हीट वेव का प्रकोप जारी है. यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.

By Ayush Raj Dwivedi | April 17, 2025 7:44 AM
feature

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है.

पूर्वोतर में बारिश के आसार

पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश सक्रिय है. 17 अप्रैल को बिहार, असम, मेघालय और गंगा तटीय पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है. इन क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 20 से 22 अप्रैल तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर भारत की बात करें तो यहां मौसम ने अब तक राहत नहीं दी है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यहां 18 अप्रैल तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं, हालांकि हल्के बादल छाए रह सकते हैं.

यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश में आज कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. खासकर लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली और जौनपुर जैसे पूर्वी जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. पश्चिम यूपी में भी मौसम थोड़ा नरम रह सकता है. राजस्थान में 17 से 19 अप्रैल के बीच पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें.. Waqf Amendment Act: हिंदू धार्मिक ट्रस्टों में मुस्लिमों की भी होगी भागीदारी? SC ने केंद्र से पूछा, एक-एक प्वाइंट में जानें सुनवाई की बड़ी बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version