Rain Alert: बारिश फिर मचाएगी उत्पात, इन राज्यों के लोग हो जाएं सावधान

Rain Alert: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों सतर्क रहने को कहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 1, 2025 8:18 AM
feature

Rain Alert: मई की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. जहां एक ओर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू (Heatwave) के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.1 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने, गरज के साथ बारिश और तेज झोंकों वाली हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना जताई गई है. बिहार में मौसम का मिजाज बदलते हुए दिखाई पड़ रहा है.

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी के कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर और संतकबीर नगर में मौसम का मिजाज बदल सकता है. इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और असुरक्षित जगहों से बचने की सलाह दी है और घर में रहने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में हो सकती है आंधी-बारिश

उत्तराखंड में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिलों में आज बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में तेज हवाएं (50-70 किमी/घंटा) चल सकती हैं. अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है.

दिल्ली में लू का कहर IMD ने जारी किया येलो अलर्ट


दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार के लिए लू (Heatwave) का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40-42°C तक पहुंच सकता है.गर्मी के तीव्र प्रभाव को देखते हुए, बच्चों और बुजुर्गों को सीधे धूप में निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version