Rain Alert: देश में मॉनसून का कहर जारी, दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का तांडव

Rain Alert: भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंचने की चेतावनी दी है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 30, 2025 7:19 AM
feature

Rain Alert: भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और यह धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है. देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है. दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में अलग-अलग तरह के मौसम का असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में येलो अलर्ट, तेज आंधी-बारिश की चेतावनी.

दिल्ली में बदला मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने फिर करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हरियाणा और पंजाब में भी आज और कल मध्यम बारिश हो सकती है.

यूपी और बिहार में बदला मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश और बिहार में प्री-मॉनसून की गतिविधियों ने मौसम को बदला है. अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ सकता है. पश्चिमी यूपी में तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है.

बिहार में प्री-मॉनसून सीजन के समापन से पहले 27 जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें से 12 जिलों में भारी बारिश और 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में उमस और लू का कहर जारी

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. हालांकि उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में 29 से 31 मई तक गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें.. Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, पाक गोलीबारी से प्रभावित पुंछ के लिए कर दी ऐसी मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version