Rain Alert Rajasthan: मानसून की झमाझम बरसात, राजस्थान के कई इलाकों में भरा पानी, Video

Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में इस बार झमाझम बारिश हो रही है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर के चलते मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. 20 से ज्यादा राज्यों में तेज बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में मानसून सक्रिय रहेगा.

By Pritish Sahay | June 27, 2025 9:44 PM
an image

Rain Alert Rajasthan: राजस्थान में इस बार मानसून जमकर मेहरबान दिख रहा है. बीते एक हफ्ते राज्य भर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. शुक्रवार को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है. राज्य के पूर्वी हिस्से में बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ में सबसे अधिक 130 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

24 घंटों में 110 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में जयपुर के बस्सी, बांसवाड़ा के सल्लावपाट और डूंगरपुर के वेजा में 110-110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं डूंगरपुर के सागवाड़ा में 100 मिलीमीटर बारिश हुई. इस दौरान राज्य भर में कई स्थानों पर 10 से 90 मिमी बारिश दर्ज की गई. जैसलमेर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ज्यादा बारिश

राजस्थान मौसम केंद्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस मौसमी बदलाव के कारण मानसून सिस्टम मजबूत हुआ है. इसके असर से प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में हल्की से तेज बरसात हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version