Rain Alert : पश्चिम के एक नए विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में मौसम बदल गया. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कई इलाकों में चार जून तक दोपहर बाद तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है.
हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालरापाटन (झालावाड़) व रामगंजमंडी (कोटा) में हुई जो 81 मिलीमीटर दर्ज की गई. राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी से लेकर बारिश तक हो रही है.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा के अलावा बारां, धौलपुर सहित कुल 30 से अधिक जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.
राजस्थान में क्यों हुआ मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अरब सागर और दक्षिणी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र ने नमी को खींचकर राज्य के कई हिस्सों की ओर मोड़ दिया है, जिससे दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया जा रहा है.