Rain Alert : राजस्थान में अगले कुछ दिन चलेगी आंधी, मौसम विभाग का आया अलर्ट

Rain Alert : राजस्थान के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जानें अगले सप्ताह कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?

By Amitabh Kumar | May 3, 2025 1:45 PM
an image

Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आ रहा है. इससे प्रदेश के अनेक इलाकों में हल्की बारिश हुई और तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी.

अलवर व जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश

मौसम विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में अलवर व जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई. सर्वाधिक बारिश भोपालगढ़ (जोधपुर) में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा टोंक सहित कई जिलों में मेघ गर्जन व बादल छाए रहे तथा तेज हवा चली. इसने बताया कि इस दौरान राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

उत्तर भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंच चुका है, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. इसके असर से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के आसपास कई छोटे-छोटे चक्रवाती परिसंचरण बन गए हैं. खासतौर पर दक्षिण पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी हरियाणा के मिलन बिंदु पर एक प्रमुख चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है. यह प्रणाली ऊपरी हवा में मौजूद ट्रफ से मिलकर और ज्यादा सक्रिय हो गई है. इस कारण बीते 24 घंटों में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और गरज-चमक वाले तेज़ तूफान देखने को मिले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version