Rain Alert: 18 से 20 फरवरी तक दिल्ली से लेकर बिहार-झारखंड में बारिश का अलर्ट, बदलेगा मौसम

Rain Alert: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के कई और हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है. आईएमडी के मुताबिक 18 फरवरी से लेकर 20 फरवरी के बीच बारिश होगी. कुछ इलाकों में 21 फरवरी को भी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | February 18, 2025 11:21 AM
an image

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पूर्वोत्तर भारत में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो सकता है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके कारण उत्तरी और पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों का मौसम बदलेगा. अगले 48 घंटों में कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने की संभावना है. बारिश होने के कारण न्यूनतम तापमान में एक दो डिग्री की गिरावट हो सकती है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं. 19 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. 20 फरवरी को भी दिल्ली में बारिश की संभावना है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

आज बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Also Read: Rajasthan Rain Alert: 18 से 20 फरवरी तक बदलेगा मौसम, उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version