Rain Alert: देश भर में मौसम ने करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ का भयंकर असर दिख रहा है. उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण झमाझम बारिश हो रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवा का दौर दिख रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, इसके कारण मौसम में बदलाव हो गया है. आईएमडी ने इन्सैट 3 डीआर उपग्रह से जारी तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आने वाले दिन चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर तल्ख रहने वाले हैं.
Satellite IR animation from INSAT 3DR (05.05.2025 0415-1015 IST) showing convective activity associated with Western Disturbance over Northern and Northwestern parts of India.@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/xHQIGOHZar
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 5, 2025
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम
- 5 से 11 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है और राजस्थान में छिटपुट बारिश हो सकती है.
- 5 और 6 मई को उत्तराखंड में और 5 मई को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.
- 5 से 8 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी चलने की संभावना है.
- 5 से 9 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर और 5 और 6 मई को पूर्वी राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
- 6 और 07 मई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 5 से 7 मई के दौरान राजस्थान में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव
- 5 से 9 मई के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.
- 6 और 7 मई को मध्य महाराष्ट्र और 7 मई को मराठवाड़ा में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.
- 5 से 8 मई के दौरान गुजरात राज्य में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गरज के साथ 70 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. 5 से 8 मई के दौरान गुजरात राज्य में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है, जबकि 6 मई को गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
पूर्वी और मध्य भारत का मौसम
- मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई तक बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की गति तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है. 9 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.
- 5 और 6 को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की गति तक की तेज आंधी चलने की संभावना है.
दिल्ली में बादलों का डेरा
मई महीने की शुरुआत से ही दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बीते दिनों कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, बारिश के कारण मौसम भी सुहाना हो गया है. तापमान में गिरावट आई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को भी दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल चलने की उम्मीद है.
राजस्थान में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को कहा कि अगले चार से पांच दिन राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भाग में तेज मेघ गर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है. इसके अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वायुमंडल के निचले स्तरों में आज एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पूर्वी राजस्थान व दूसरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भाग में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.
बीते 24 घंटों में तेज हवा के साथ भारी भारी बारिश हुई
बीते 24 घंटों में देश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का दौर चला. मौसम विभाग के अनुसार तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश और तेज हवा का दौर दिखा. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगितबाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर 40 से 70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चली. झारखंड, गुजरात क्षेत्र, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे, रायलसीमा, तेलंगाना में मौसम का यही हाल दिखा. तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि दर्ज की गई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी