Rain Alert : झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों का मौसम

Rain Alert : दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली है. झारखंड में 18 अप्रैल तक मौसम कुछ ठंडा ही रहेगा. बिहार के कुछ जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है. हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. जानें मौसम विभाग ने वेदर को लेकर क्या जानकारी साझा की है.

By Amitabh Kumar | April 13, 2025 9:15 AM
an image

Rain Alert :  दिल्ली और आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 0.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. रविवार के लिए आईएमडी ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. आईएमडी के अनुसार, 13 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश हिस्सों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मंगलवार (15 अप्रैल) तक दिल्ली में लू चलने की कोई संभावना नहीं है.

असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों में गरज के साथ बारिश और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.

झारखंड का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड में 18 अप्रैल तक मौसम कुछ ठंडा ही रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. राज्य के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) को छोड़कर शेष भागों में रविवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है.

बिहार का मौसम कैसा रहेगा?

बिहार का मौसम पिछले कुछ दिनों से बदला–बदला नजर आ रहा है. प्रचंड गर्मी के बाद बारिश ने दस्तक दी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट ले रहा है. बिहार में बारिश की संभावना आज भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने समस्तीपुर, वैशाली, लखीसराय, बेगूसराय और खगड़िया जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की  बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से आगामी चार से पांच दिन मौसम शुष्क रहने तथा तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है. जैसलमेर में 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री के बीच होने का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश का कैसा रहेगा मौसम?

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से बारिश हो रही है, जबकि लाहौल एवं स्पीति जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने बताया कि 16 अप्रैल से एक नये पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है.

इन राज्यों में तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की संभावना

पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने की संभावना है. वहीं रविवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version