Rain Havoc: 25 से 28 अप्रैल तक बरसने को तैयार बादल! साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

Rain Havoc: पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी वाली हवा के कारण मौसम बदला हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक मई के पहले सप्ताह में भी आंधी तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है.

By Pritish Sahay | April 25, 2025 7:10 PM

Rain Havoc: पिछले 48 घंटों में पूर्वोत्तर भारत में जमकर बारिश हुई. तेज हवाएं चलीं. मौसम विभाग का अनुमान है कि गरज चमक के साथ बारिश का दौर अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 48 घंटों में असम और अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. डिब्रूगढ़ में सबसे ज्यादा 188 मिमी की मूसलाधार बारिश हुई, जबकि नॉर्थ लखीमपुर में 41 मिमी बारिश हुई.

अभी जारी रहेगा बारिश का दौर

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में बीते दो दिनों में 80 मिमी और मेघालय के चेरापूंजी में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई. अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक असम, अरुणाचल और मेघालय के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके साथ ही असम घाटी में एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैला ट्रफ सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं नमी लेकर आ रही है. इस कारण मौसम एक्टिव है. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश में इजाफा हो सकता है.

26 अप्रैल तक असम और अरुणाचल में जोरदार बारिश

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 26 अप्रैल तक ऊपरी असम और पूर्वी अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, लखीमपुर, डिगबोई, धीमा जी और शिव सागर में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट, तेजु, अंजाव, डिबांग घाटी और सियांग क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है. कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.

चेतावनी जारी

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम के तल्ख तेवर मई महीने के पहले सप्ताह तक दिख सकते हैं. आंधी बारिश का दौर जारी रह सकता है. शाम और देर रात तूफान आने की संभावना ज्यादा है. भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में लैंड स्लाइड की समस्या भी हो सकती है.

Also Read: Weather Forecast: उष्ण लहर की चपेट में उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत, दो दिन गर्मी तक IMD का हीट वेव का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version