कई सड़कों पर घुटनों तक बारिश
असम के गुवाहाटी स्थित चिड़ियाघर रोड, आरजी बरुआ रोड, जीएस रोड, नबीन नगर, अनिल नगर, गुवाहाटी क्लब, लाचित नगर, चांदमारी, पंजबारी, जोराबाट और तरूण नगर सहित अन्य इलाकों में जलभराव होने से सड़को पर आवाजाही मुश्किल हो गई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों की बिजली भी कट गई.
कई इलाकों में भारी बारिश
गुवाहाटी स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने अपनी बुलेटिन पूर्वानुमान जहिर किया है कि असम के अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की आशंका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.
पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में आज (22 अप्रैल) को भारी बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.
Also Read: Weather Forecast: अब सताएगी गर्मी! एक सप्ताह में 3 से 6 डिग्री तक बढ़ जाएगा पारा, IMD का अलर्ट