Rain Storm Havoc: फरवरी का महीना अपने सामान्य मिजाज से हटकर मार्च जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है. देशभर में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर भारत में पछुआ हवाओं के कारण वातावरण शुष्क हो गया है, जबकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही समुद्री हवाओं ने गुजरात और राजस्थान के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज करवाई है. पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी और बारिश के चलते दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. कश्मीर घाटी में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. स्काईमेट ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि कुछ क्षेत्रों में हवाएं 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. उत्तर भारत में अधिकतम तापमान पहले ही 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे गर्मी बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. स्काईमेट के अनुसार, फरवरी में ही मार्च जैसा मौसम देखने को मिल रहा है. फिलहाल, तेज हवाओं के कारण सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, लेकिन दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास होगा. हालांकि, 14 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, परंतु किसी बड़े मौसम परिवर्तन का अनुमान नहीं है.
दिल्ली में मौसम धीरे-धीरे गर्म हो रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 129 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
इसे भी पढ़ें: फांसी देते समय कैदी के कान में क्या कहता है जल्लाद?
उत्तर प्रदेश में शुष्क हवाएं बह रही हैं, जिससे तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं हो रही है. हालांकि, दिन के समय 30 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप गर्मी का संकेत दे रही है. मौसम विभाग ने 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में अरब सागर से आ रही हवाओं के कारण तेज़ हवा का दौर जारी है. बीकानेर, जोधपुर, नागौर, अलवर और उदयपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
बिहार में भी फरवरी में मार्च जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. राज्य में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है. इस वजह से किसानों की रबी की फसल पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. कई जिलों में सुबह कोहरा देखा जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने फिलहाल किसी गंभीर मौसम चेतावनी की संभावना नहीं जताई है.
इसे भी पढ़ें: पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गई मछली, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!
जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है, जिससे घाटी में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने 15 फरवरी तक तापमान के जमाव बिंदु से नीचे बने रहने की संभावना जताई है. श्रीनगर, पहलगाम, कुपवाड़ा और काजीगुंड में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी जारी है. रोहतांग दर्रा और ऊंची चोटियों पर लगातार बर्फ गिरने के कारण शीतलहर का प्रभाव बढ़ गया है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते भारी बर्फबारी और तेज हवाओं की संभावना व्यक्त की है.
कोल्ड डे को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल रहता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जाए, तब इसे कोल्ड डे माना जाता है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होता, जिससे सर्दी अधिक महसूस होती है. फिलहाल, पूरे देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, और आगामी दिनों में कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: पत्नी के नाम खरीदी गई प्रॉपर्टी का मालिक कौन? खुद पत्नी या फिर परिवार
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी