Rain Warning : होली में होगी बारिश! बदलने वाला है मौसम, 15 मार्च तक का आया अपडेट

Rain Warning : होली के पहले देश कुछ राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जानें 15 मार्च तक का मौसम.

By Amitabh Kumar | March 10, 2025 1:16 PM
an image

Rain Warning : होली के पहले देश के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. उत्तर भारत के राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा, ” एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जो अधिकांश पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा. 9 से 13 मार्च तक हल्की आंधी और बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, दक्षिण भारत में पूर्वी लहर के मजबूत हो रहा है. इसकी वजह से 11 मार्च के आसपास भारी बारिश की उम्मीद है, खासकर तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में तापमान में काफी वृद्धि हुई है, कोंकण गोवा में गर्म और आर्द्र स्थिति बनी रहेगी.  2-3 दिनों तक हीटवेव जारी रहने की संभावना है.”

हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 11 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तरी पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 11 और 12 मार्च को तमिलनाडु में बारिश की तीव्रता काफी बढ़ सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार, 11 और 12 मार्च को केरल और लक्षद्वीप में मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. 12 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. 13 और 14 मार्च को मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन इलाकों में इलाकों में लू चल सकती है

10 और 11 मार्च के बीच गोवा और तटीय कर्नाटक में गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति रहने की संभावना है. 10 से 12 मार्च के बीच गुजरात, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में लू चल सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version