Rainfall Alert: 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान की चेतावनी, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम

Rainfall Alert: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम बदल गया है. आसमान में बादल छाए हुए है. गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है.

By Pritish Sahay | March 20, 2025 4:40 PM
an image

Rainfall Alert: देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान कई राज्यों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. आईएमडी के मुताबिक गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 से 22 मार्च के उत्तर भारत समेत मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

गुरुवार को आईएमडी ने मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना में दोपहर से लेकर रात तक गरज के साथ बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 मार्च की दोपहर से लेकर रात के समय तक इन राज्यों में मौसम का मिजाज एकदम से बदल जाएगा मौसम.

राजस्थान के कई जिलों में आंधी बारिश

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदला है. इसका असर राजस्थान में भी दिख रहा है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान के कई जगह गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 20 मार्च को एक बार फिर बादल छाए रहने और राज्य के उत्तरी भागों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर और भरतपुर में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में अगले दो दिन तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है.

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज

झारखंड में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड की राजधानी रांची समेत 16 जिलों में आने वाले कुछ घंटों में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. अन्य जिलों की बात करें तो चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और पलामू जिले के कुछ हिस्से बारिश हुई है. रांची का भी मौसम बदल गया है. तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं.

बिहार में मौसम ने ली करवट

बिहार का मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. गुरुवार से मौसम में बदलाव आने लगा है. कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. बिहार के अरवल, जहानाबाद समेत कई जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version