Rainfall Alert: Delhi-UP-बिहार-झारखंड समेत जानिए पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम?

Rainfall Alert: राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | August 4, 2024 6:03 PM
an image

Rainfall Alert: देश के कई इलाकों में इस समय मध्यम से भारी बारिश जारी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. बरसात के बावजूद राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Rain Alert: 4-5-6 अगस्त को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल  

जानें झारखंड में मौसम का हाल (Jharkhand Weather)

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट मानें तो झारखंड और आसपास के इलाकों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के लातेहार, गुमला, चतरा, सिमडेगा और लोहरदगा जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

Also Read:UGC NET Exam June 2024 schedule: क्या NTA छात्रों को देगा परीक्षा केंद्र बदलने का मौका? 

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (UP Weather)

IMD की ओर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा जैसे जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

Also Read:UK Riots: कौन है ब्रिटेन दंगों के पीछे धुर-दक्षिणपंथी समूह?

बिहार के 9 जिलों में बारिश (Bihar Weather)

बिहार के 9 जिलों के लिए मौसम विभाग ने आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राज्य के गया, जमुई,बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार जैसे जिलों में बारिश होगी.

इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी (All India Weather Updates)

राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश,  महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर भारत के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ मध्य प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है. झारखंड, बिहार, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version