Video : 20 साल का बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है? सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज की मां ने कहा
Video : राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की मां का वीडियो आया है. इसमें वह अपने बेटे को बेकसूर बताती नजर आ रही है. देखें वीडियो.
By Amitabh Kumar | June 10, 2025 10:59 AM
Video : राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की मां का वीडियो सामने आया है. वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. वीडियो में आरोपी की मां कहते नजर आ रही हैं, ” मेरे बेटे को निर्दोष साबित करें. 20 साल का बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है? आप सभी एक मां का दर्द समझते हैं. वह अकेला है जो हम सबका ख्याल रखता है.” राज सिंह कुशवाह को हत्या के सिलसिले में तीन अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया हैं. देखें वीडियो.
VIDEO | Raja Raghuvanshi murder case: Accused Raj Kushwaha's mother says, “Please prove my child innocent. How can a 20-year-old kid do this? You all understand the pain of a mother. He is the only one who has been taking care of all of us.”
राज कुशवाह की मां वीडियो में कहती दिख रही है, ‘’मेरा बच्चा बेकसूर है. मेरा बच्चा कभी ऐसा नहीं कर सकता है. आप मेरा दर्द समझ सकते हैं. जब से मेरा बच्चा गया है हमने पानी नहीं पिया…मेरी छोटी गुड़िया बेहोश होकर गिर जा रही है. कुछ हो गया तो हमें देखने वाला कोई नहीं है. वह अकेला पूरे परिवार को संभालता था. उसके पापा के गुजरने के बाद वह कपड़ा मार्केट में काम करता था. मैं रातभर रोती थी. वह सुबह न्यूज पेपर डालने चला जाता था. उसके बाद वह ड्यूटी जाता था.’’
आरोपी की मां ने आगे कहा,’’ केवल दो साल से वह वहां काम करता था. बस दो साल हुए थे और ये हो गया. हमें शांति से रहना है.’’
सोनम से होगी पूछताछ
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम को मेघालय पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया. उसे सोमवार सुबह करीब 6 बजे पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया. अब सोनम को फ्लाइट से गुवाहाटी ले जाया जाएगा, फिर शिलांग पहुंचाकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.