Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके 4 अन्य साथियों को बुधवार को शिलांग की एक अदालत में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने सभी 5 आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
By ArbindKumar Mishra | June 12, 2025 6:45 AM
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी 5 आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने भी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया था. राजा की पत्नी सोनम को मंगलवार देर रात पूर्वोत्तर राज्य लाया गया, जबकि चार अन्य को ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को यहां लाया गया.
#WATCH | Shillong, Meghalaya | All five accused in Raja Raghuvanshi murder case brought back to Shillong Sadar Police Station after being presented before District & Sessions Court pic.twitter.com/OXd2VzdyUZ
हनीमून मनाने मेघायल पहुंचे राजा की हुई हत्या, पत्नी सोनम सहित पांच पर आरोप
इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी पत्नी सोनम (24) के साथ हनीमून मनाने मेघालय आये थे और इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके साथियों को राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को मेघालय के सोहरा इलाके में हनीमून मनाने के दौरान लापता हो गए थे. राजा का शव दो जून को एक खड्ड में मिला था.
अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ेगी एसआईटी
विशेष जांच दल (एसआईटी) सोहरा में अपराध स्थल पर घटना की कड़ियां जोड़ने और अपराध का दृश्य दोहराने के लिए आरोपियों की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था. एसआईटी ने इंदौर से गिरफ्तार आरोपियों को 6 दिन की रिमांड पर लिया था, जबकि गाजीपुर से गिरफ्तार सोनम को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया था.