Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर एयरपोर्ट पर राजा हत्याकांड के आरोपी पर हमला, गुस्से में शख्स ने जड़ा चांटा, देखें Video
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के 4 आरोपियों को शिलांग पुलिस 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मामले की आगे की जांच के लिए शिलांग ले गई. लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर तब हंगामा हुआ, जब पुलिस आरोपियों को शिलांग लेकर जा रही थी. एयरपोर्ट पर एक शख्स ने आरोपियों पर अचानक हमला कर दिया.
By ArbindKumar Mishra | June 11, 2025 7:24 AM
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर एयरपोर्ट के बाहर एक शख्स ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी पर उस समय हमला करने की कोशिश की, जब उसे शिलांग पुलिस एयरपोर्ट के अंदर ले जा रही थी. गुस्से में शख्स ने एक आरोपी को चांटा जड़ दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर आगे बढ़ गई. हमला करने वाले शख्स का नाम सुशील लकवानी है. जब शख्य से हमला करने की वजह पूछी गई, तो उसने बताया, “मैंने उसे (राजा रघुवंशी मामले के एक आरोपी को) मारा है क्योंकि मैं इस बात से नाराज हूं कि इंदौर के एक निवासी की हत्या कर दी गई. उन्हें (आरोपियों को) फांसी पर लटका देना चाहिए. महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ उस व्यक्ति की हत्या की.”
#WATCH | A bystander outside Indore airport tried to hit one of the accused in the Raja Raghuvanshi case while he was being taken inside the airport by Shillong Police pic.twitter.com/q6S7rTe2Qz
राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को ट्रांजिट हिरासत में भेजा गया
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कथित तौर पर शामिल 23 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 7 दिन के लिए मेघालय पुलिस की ट्रांजिट हिरासत में भेज दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों में शामिल आनंद कुर्मी (23) को एक स्थानीय अदालत में पेश किया. कुर्मी को सोमवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले से हिरासत में लिए जाने के बाद इंदौर लाया गया था.
मेघालय में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या
मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को लापता हो गए थे. राजा रघुवंशी का शव दो जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था. राजा रघुवंशी की सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के वास्ते मेघालय के लिए रवाना हुए थे.