ऐसे खुला मर्डर का राज?
2 जून को शिलांग के वाईजे डोंग इलाके में राजा की लाश मिलने के बाद पुलिस को शुरुआत में यह एक्सीडेंट लग रहा था. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी और पुलिस सोनम के शिप्रा स्टे होम पहुंची तो वहां से मिले सूटकेस में उसका मंगलसूत्र मिला. यहीं से पुलिस को शक हुआ कि एक नई दुल्हन बिना मंगलसूत्र के क्यों रह रही है.
हनीमून पर नहीं थी कोई कपल फोटो
पुलिस ने बताया कि आमतौर पर हनीमून पर गए कपल सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन सोनम ने कोई पोस्ट नहीं किया. इससे भी पुलिस को शक और गहरा हो गया.
CCTV फुटेज में सामने आया सच
जांच के दौरान मर्डर स्पॉट से 10 किलोमीटर दूर सोनम और एक संदिग्ध शख्स की CCTV फुटेज मिली. पुलिस का मानना है कि ये वही सुपारी किलर है जिसे सोनम ने हत्या के लिए हायर किया था. इसके बाद सोनम वहां से टैक्सी या किसी गाड़ी से फरार हो गई थी.
गिरफ्तार आरोपी भेजे गए पुलिस रिमांड पर
मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके कथित साथी राज समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को 11 जून को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि मर्डर की साजिश की पूरी परतें खोली जा सकें.
यह भी पढ़ें.. Heat Wave Alert: गर्मी का हाहाकार जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री पार