राजा रघुवंशी केस के बाद अब सांगली में राधिका कांड, कुल्हाड़ी से मारकर पति की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब महाराष्ट्र के सांगली में राधिका लोखंडे ने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर सनसनी फैला दी है. शादी को सिर्फ तीन महीने हुए थे. मामूली विवाद ने एक और रिश्ते को खून से रंग दिया.

By Ayush Raj Dwivedi | June 12, 2025 12:33 PM
an image

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड से देश अभी उबरा भी नहीं था कि महाराष्ट्र से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. सांगली में एक नवविवाहिता ने मामूली विवाद के चलते अपने पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. यह मामला सोनम रघुवंशी द्वारा अपने पति की मेघालय में सुपारी किलर्स से करवाई गई हत्या की याद दिलाता है.

राधिका बनी ‘सांगली की सोनम’

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम राधिका लोखंडे है. जिसकी शादी तीन महीने पहले ही अनिल लोखंडे से हुई थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जो इतना बढ़ा कि राधिका ने अनिल पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मौके पर ही अनिल की मौत हो गई.

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राधिका को गिरफ्तार कर लिया है. सांगली के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक बंदवालकर ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह एक घरेलू विवाद का मामला था लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच को कई एंगल से आगे बढ़ाया जा रहा है.

सोनम रघुवंशी हत्याकांड से मिलती-जुलती वारदात

यह मामला इसलिए ज्यादा चौंकाने वाला है क्योंकि इससे ठीक पहले देशभर में सोनम रघुवंशी हत्याकांड की गूंज है, जिसमें इंदौर की सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की सुपारी देकर हत्या करवा दी थी. सोनम ने पति को हनीमून के बहाने मेघालय बुलवाया और 23 मई को हत्या करवा दी. बाद में खुद के अगवा होने का नाटक रचकर गायब हो गई. राजा का शव 2 जून को मिला और सोनम को 9 जून को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस जांच में जुटी

सांगली की राधिका और इंदौर की सोनम दोनों मामलों में हनीमून और शादी के तुरंत बाद पति की हत्या एक पैटर्न के रूप में सामने आ रही है. सांगली पुलिस अब इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है कि क्या हत्या सिर्फ गुस्से में की गई या इसके पीछे कोई और साजिश या तीसरा व्यक्ति भी शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version