Raja Raghuvanshi Murder: सोनम का खतरनाक प्लान, बुक की हनीमून का एकतरफा टिकट, राजा की मां का खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. राजा की मां ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनम ने हनीमून में जाने के लिए एकतरफा टिकट बुक कराया था.

By ArbindKumar Mishra | June 9, 2025 9:00 PM
an image

Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर मेघालय पुलिस के खुलासे के बीच, मृतक की मां ने सोमवार को दावा किया कि पूर्वोत्तर के राज्य में अपने पति के साथ हनीमून पर जाने की योजना उनकी बहू सोनम ने बनाई थी, लेकिन उसने वहां से वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था.

हनीमून पर नहीं जाना चाहता था राजा रघुवंशी : मां उमा का खुलासा

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने बताया, ‘‘मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है. इस पर मैंने उससे कहा था कि अगर टिकट बुक हो चुका है, तो उसे पत्नी के साथ मेघालय घूमने जाना चाहिए.” उन्होंने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है, लेकिन वे छह-सात दिन में वहां से इंदौर लौट आएंगे.’’

सगाई के बाद सोनम राजा को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी

राजा रघुवंशी की मां ने कहा, “सगाई के बाद सोनम उनके बेटे को पर्याप्त वक्त नहीं दे रही थी और शादी से पहले उसके साथ घूमने-फिरने से भी बच रही थी. जब हमने सोनम से इस बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे दफ्तर में कई काम होते हैं. सोनम ने कहा था कि अगर वह मेरे बेटे को फोन नहीं कर पा रही है, तो मेरा बेटा भी तो उसे फोन कर सकता है.” उमा ने बताया, ‘‘सोनम की मां ने मुझसे कहा था कि शादी से पहले लड़का-लड़की के मिलने-जुलने को लेकर उनके परिवार में काफी सख्ती है और शादी से पहले लड़का-लड़की की मुलाकातें सोनम के पिता को पसंद नहीं हैं.’’

राजा और सोनम की हुई थी अरेंज्ड मैरिज

रघुवंशी की मां ने बताया, “राजा और सोनम की शादी (अरेंज्ड मैरिज) इस जोड़े और दोनों परिवारों की रजामंदी से पारंपरिक तरीके से हुई थी और शादी के बाद सोनम का व्यवहार उनके परिवार के साथ अच्छा रहा जिससे उन्हें उस पर कोई संदेह नहीं हुआ.” उमा ने कहा, ‘‘मेरा बेटा शादी के बाद बेहद खुश था. उसने सोनम को अपनी पत्नी के रूप में दिल से चाहा था. हमें तो अब तक यकीन नहीं हो रहा कि वह अपने पति की हत्या करा सकती है. बेहतर होता कि मेरा बेटा कुंवारा ही रहता क्योंकि तब उसकी जान तो नहीं जाती.’’

भाड़े के हत्यारे बुलाकर पति की हत्या

मेघालय पुलिस का कहना है कि सूबे में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे. मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के चार संदिग्धों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version