‘नहीं पसंद था तो भाग जाती, क्यों छीन लिया मेरा भाई?’ राजा रघुवंशी की हत्या पर बहन का छलका दर्द

Raja Raghuwanshi Sister Emotional Video: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी का फूट फूटकर रोते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम से सवाल करते हुए देखा जा सकता है. वह रोते हुए बार-बार बस एक ही सवाल करती हैं, "क्यों मारा मेरे भाई को, क्या बिगाड़ा था उसने तुम्हारा?" देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | June 10, 2025 1:23 PM
an image

Raja Raghuwanshi Sister Emotional Video: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी का वीडियो सामने आया है. इसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए बस एक ही सवाल कर रही हैं कि “मेरे भाई को क्यों मारा?” उसकी आंखों से छलकते आंसू, अपने भाई को खोने का दर्द बयां कर रहा हैं. वह फूट फूटकर रोते हुए वीडियो के माध्यम से सोनम से कहती हैं कि “अगर मेरा भाई पसंद नहीं था, तो भाग जाती, क्यों मारा उसको?”

सृष्टि रघुवंशी एक व्लॉगर हैं. सोशल मीडिया पर अपने भाई और माता-पिता के साथ तरह-तरह से हंसी-मजाक वाले रील बना कर पोस्ट किया करती थीं. लेकिन उसे क्या पता था कि जिस भाई की शादी में नाचते-गाते वह रील बना रही है, वह उसे बस कुछ दिनों में खो देगी. शायद ही उसने सोचा होगा कि जहां आज वह अपने भाई के साथ हंसी-मजाक वाला वीडियो बना रही है, वहीं शादी के बस कुछ दिनों बाद ही फूट फूटकर रोते हुए सवाल पूछते हुए रील बनाएगी.

‘मेरे भाई ने क्या बिगाड़ा था?’

वीडियो में नजर आ रहा है कि सृष्टि रोते हुए कह रही हैं कि “मेरे भाई ने सोनम रघुवंशी के साथ सात फेरे लिए थे और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया था. लेकिन सोनम मेरे भाई के साथ 7 दिन भी नहीं रह पाई.” आगे वह अपने आंसुओं को काबू में करने की कोशिश करते हुए कहती हैं कि “आखिर ऐसा क्या किया था मेरे भाई ने जो उसे मार डाला? अगर तुम्हें नहीं पसंद था मेरा भाई, कोई और व्यक्ति पसंद था, तो भाग जाती उसके साथ, क्यों मारा उसको? मेरे भाई ने क्या बिगाड़ा था? वह किसी का भाई था, किसी का बेटा था. क्यों छिना मेरा भाई?

यह भी पढ़े: Video : 20 साल का बच्चा ऐसा कैसे कर सकता है? सोनम रघुवंशी के प्रेमी राज की मां ने कहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version