राजाजी टाइगर रिजर्व : साप्ताहिक छुट्टी पर उमड़े सैलानी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से पहुंचे पर्यटक

हरिद्वार : राजाजी नेशनल पार्क वीकेंड में पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो गया. सामान्य दिनों की अपेक्ष वीकेंड में यहां सैलानियों की संख्या दोगुनी हो गयी. पार्क में पिछले दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बढ़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.

By संवाद न्यूज | December 6, 2020 9:03 PM
an image

हरिद्वार : राजाजी नेशनल पार्क वीकेंड में पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो गया. सामान्य दिनों की अपेक्ष वीकेंड में यहां सैलानियों की संख्या दोगुनी हो गयी. पार्क में पिछले दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बढ़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.

राजाजी नेशनल पार्क 15 नवंबर से देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. लेकिन, इसमें पर्यटक अब आने शुरू हुए हैं. शनिवार-रविवार को यहां काफी पर्यटक देखे गये. इनमें अधिकतर दूसरे राज्यों से आये हुए थे. कोरोना और हवाई यात्रा बंद होने के कारण पहली बार पार्क में विदेशी पर्यटकों की कमी खल रही है.

पार्क में टाइगर, हाथी, सांभर, भालू और हिरन आदि जानवर काफी संख्या में हैं. पार्क में कुल सात रेंज हैं. इनमें पांच रेंजों में पर्यटक सफारी की सुविधा उपलब्ध है. पर्यटकों को मोतीचूर और चीला रेंज सबसे ज्यादा लुभाती है.

वार्डन लालता प्रसाद ने बताया कि पार्क में अब पर्यटक आने शुरू हो गये हैं. पर्यटकों की भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सामान्य दिनों में चीला और मोतीचूर रेंज में शनिवार-रविवार को जहां 30 से 35 सैलानी आते थे, वहीं इस बार 90 से 100 सैलानी तक आ रहे हैं.

चीला रेंज में 36 किलोमीटर और मोतीचूर में 12 किलोमीटर का सफारी ट्रैक तैयार किया गया है. पर्यटक इसका खूब आनंद ले रहे हैं. इसमें प्रति यात्री 150 रुपये का टिकट रखा गया है. हालांकि, विदेश पर्यटकों के लिए यह टिकट 550 रुपये का है.

वार्डन का कहना है कि विदेशी पर्यटकों से भी पार्क को काफी आय होती थी, जो इस बार संभव नहीं है. चूंकि अभी हवाई सफर सामान्य नहीं हुआ है, फिर कोरोना के कारण भी लोग इस बार ना तो दूसरे देश जा पा रहे हैं और ना ही वहां से आ पा रहे हैं. हालांकि, इसका कोई ज्यादा असर इसलिए नहीं दिख रहा, चूंकि देश से ही बढ़ी संख्या में लोग पार्क घूमने आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version