Rajasthan Election 2023: मेरी ज्यादा चिंता ना करे बीजेपी, सचिन पायलट ने चुनाव से पहले कह दी ये बड़ी बात
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होने हैं. इससे पहले नेताओं के बयान से राजनीति गरम हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया और बड़ी बात कह दी है.
By Amitabh Kumar | November 23, 2023 5:47 PM
Rajasthan Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा बयान कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सामने आया है. उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के पास अपने रिपोर्ट कार्ड में दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं है. राजस्थान बीजेपी में मची उथल-पुथल हर किसी को नजर आ रही है. बीजेपी के लोगों को मेरी चिंता नहीं करनी चाहिए. मेरी पार्टी और कांग्रेस के लोग मेरी चिंता करने के लिए काफी हैं. चुनाव परिणाम को लेकर पायलट ने कहा कि मैं नतीजे को लेकर बहुत सकारात्मक हूं. फिलहाल हमारा मुद्दा राज्य का विकास है. बीजेपी का एक ही एजेंडा है और वह यह कि कैसे संवेदनशील मुद्दों से ध्यान भटकाया जाए.
#WATCH | On Rajasthan Elections, Congress leader Sachin Pilot says, "The BJP does not have much to show on their report card… Everyone is able to see the chaos in Rajasthan BJP… They should stop worrying about me. My party and the people will worry about me. I am very… pic.twitter.com/q0LqhUKNaA
राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस बार लोग ट्रेंड बदलना चाहते हैं. इस बार लोग चाहते हैं कि फिर से कांग्रेस की सरकार बने. बीजेपी 10 साल से देश पर राज कर रही है और लोग बदलाव की बात इस बार कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता भी इस बार ज्यादा ऊर्जावान हैं. बीजेपी के पास अपने रिपोर्ट कार्ड में दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं है. बीजेपी अपनी ही पार्टी की समस्याओं को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है. मुझे पूरा यकीन है इस बार कांग्रेस को बहुमत जनता देगी.
आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अपनी विचारधारा और घोषणापत्र पर चुनाव लड़ती आई है. पहले से सीएम का चेहरा घोषित करने की संस्कृति कांग्रेस की कभी नहीं रही. चुनाव जीतने के बाद पार्टी नेतृत्व फैसला करता है किसे जिम्मेदारी दी जानी चाहिए बीजेपी हर बार एक चेहरा घोषित करती है लेकिन इस बार उन्होंने कोई सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है.
#WATCH | On Rajasthan Elections, Congress leader Sachin Pilot says, "This time people want to change the trend… This time people want the Congress government to be formed again… The BJP has been ruling the country for 10 years and people want change… The Congress workers… pic.twitter.com/QQA4CLbleT