जयपुर : राजस्थान पंचायत चुनाव 2020 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पंचायत चुनाव इस साल चार चरणों में होगा. प्रथम चरण का चुनाव 28 सितंबर को होगा, जबकि चौथे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा. बता दें कि 3848 पंचायत में इस साल चुनाव आयोजित किया जाएगा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के राज्य निर्वाचन आयोग ने बची हुई कुल 3848 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंचों के चुनाव चार चरणों में कराने की घोषणा की है. चुनाव प्रक्रिया इसी माह 16 तारीख को शुरू होगी और पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को होगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3848 ग्राम पंचायतों में कुल 35968 वार्डों में मतदान 28 सितंबर, तीन अक्टूबर, छह अक्टूबर और दस अक्टूबर को होगा.
ये है शेड्यूल- इस बार चुनाव चार चरणों में आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण का चुनावी कार्यक्रम 16 सितंबर को जारी किया जाएगा. वहीं 19 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा, जबकि 28 सितंबर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना किया जाएगा.
वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए 23 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. तीसरे चरण का चुनाव 6 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए 26 सिंतबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार चौथे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा. इसके लिए 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा, जबकि 1 अक्टूबर को पत्रों की जांच होगी. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य के जिन जिलों में बची हुई ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है उनमें गंगानगर, धौलपुर, दौसा, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बारां, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़, सीकर व उदयपुर शामिल हैं.
Posted by : Avinish Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी