राजस्थान में बड़ा भूचाल, भाजपा विधायकों का आरोप, कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग के लिए डाला जा रहा दबाव

Rajasthan Political Crisis, 6 BJP MLAs, reach Gujarat, blame ashok gehlot govt राजस्थान में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा सत्र से पहले भाजपा ने भी अपने विधायकों को ‘तीर्थाटन' में गुजरात भेज दिया है. गुजरात के पोरबंदर पहुंचे बीजेपी के 6 विधायक निर्मल कुमावत ने अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, राजस्थान में बहुत सारी राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं. सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत नहीं है और सरकार बीजेपी विधायकों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है. इन परिस्थितियों में, हमारे 6 विधायक सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 8:21 PM
feature

जयपुर : राजस्थान में सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा सत्र से पहले भाजपा ने भी अपने विधायकों को ‘तीर्थाटन’ में गुजरात भेज दिया है. गुजरात के पोरबंदर पहुंचे बीजेपी के 6 विधायक निर्मल कुमावत ने अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, राजस्थान में बहुत सारी राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं. सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत नहीं है और सरकार बीजेपी विधायकों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है. इन परिस्थितियों में, हमारे 6 विधायक सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने आए हैं.

राजस्थान बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत गुजरात में पोरबंदर हवाई अड्डे के बाहर निकले के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, हमारे साथ और भी विधायक जुड़ेंगे. राजस्थान में कांग्रेस सरकार हमें अपने पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव डाल रही है. हम अगले 2 दिनों तक यहां रहेंगे.

गौरतलब है कि सभी छह विधायक शनिवार को चार्टर विमान से पोरबंदर पहुंचे. हालांकि पार्टी के नेताओं ने अपने विधायकों को किसी एक जगह जगह रखकर ‘बाड़ेबंदी’ करने जैसी किसी स्थिति से इनकार किया है. इससे पहले भाजपा के 12 से अधिक विधायक शुक्रवार को गुजरात गए थे. गुजरात जाने वाले भाजपा विधायकों में निर्मल कुमावत, गोपीचंद मीणा, जब्बार सिंह सांखला, धर्मेंद्र मोची और गुरदीप शाहपीनी शामिल हैं.

भाजपा सूत्रों का कहना है कि सभी विधायक एक रिसॉर्ट में रुकेंगे और सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इन विधायकों को हवाईअड्डे तक छोड़ने आए विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि वे लोग अपनी मर्जी से तीर्थाटन पर जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, पुलिस और प्रशासन भाजपा के कुछ विधायकों को परेशान कर रहा है… विधायक स्वेच्छा से तीर्थाटन पर गए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा के दर्जन भर विधायक शुक्रवार को अहमदाबाद के पास एक रिसॉर्ट पहुंचे हैं.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी विधायकों को जानकारी है कि जल्द ही विधायक दल की बैठक होने वाली है, और सभी उसमें शामिल होंगे. पूनियां के अनुसार बाड़ाबंदी का शब्द कांग्रेस के लिए ही उचित है. उन्होंने कहा, भाजपा के 12 लोग या कुछ लोग कहीं घूमने चले गए तो वह इतना बड़ा मुद्दा हो गया? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी की मौजूदा सरकार के लोग सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर भाजपा विधायकों के बारे में अफवाह और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हमारा विधायक दल पूरी तरह से एक है. हमारा किसी पर अविश्वास नहीं है सबलोग एकजुट हैं.

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, भाजपा के अगर पांच-दस विधायक साथ मिलकर कहीं घूमले चले गए हैं तो उसे बाड़ाबंदी की संज्ञा नहीं दी जा सकती. भाजपा बाड़ाबंदी की संस्कृति से दूर रहने वाली पार्टी है उस पर ऐसे आरोप निराधार हैं. हालांकि, राठौड़ ने विधायकों के बाहर जाने की जानकारी होने से इनकार किया.

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से होना है. कांग्रेस के अशोक गहलोत खेमे के विधायक और सरकार का साथ देने वाले अन्य विधायक जैसलमेर के एक होटल में रुके हैं वहीं पार्टी से बागी हुए सचिन पायलट खेमे के 18 विधायकों के हरियाणा में होने की सूचना है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version