जयपुर : राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह होने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया .
यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में कटारिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री गहलोत सत्ता में बने रहने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग करके विधायकों को डराने-धमकाने का षड्यंत्र भी कर रहे हैं.
Also Read: बसपा प्रमुख ने की राजस्थान में राष्ट्रपति शासन की मांग, कांग्रेस बोली- मजबूर हैं मायावती
” उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस सरकार में अंतर्कलह एवं विग्रह है जो सरकार बनने के समय से ही है। इस बारे में राज्य की जनता जान चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार के मंत्री इस अंतर्कलह का ठीकरा भाजपा पर फोड़ रहे हैं.
” कटारिया ने कहा कि भाजपा पर लगाए जा रहे कांग्रेस के सारे आरोप झूठे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा व उसके नेता गहलोत सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए सरकारी एजेंसियों के जरिये राज्य के नेताओं पर नजर रखवा रहे हैं कि कौन दिल्ली जा रहा है, कौन आ रहा है, इसके अलावा नेताओं के फोन भी टेप करवाये जा रहे हैं, जो कि निजता का उल्लघंन है
उन्होंने कहा कि फर्जी फोन टेपिंग के जरिये हमारी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गहलोत के पास अगर बहुमत है तो फिर वह क्यों शक्ति परीक्षण से पीछे हट रहे हैं और क्यों सरकार होटल में कैद है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट किया,‘‘निर्दलियों, छोटे दलों के विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है और पहरा भी लगाया जा रहा है, यह आपातकाल नहीं तो क्या है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी