Rajasthan crisis news : राजस्थान राजनीतिक विवाद भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ही मामला सुलझने के आसार है. बताया जा रहा है जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. इसको लेकर पार्टी में मैराथन बैठक शुरू हो गई है. हालांकि कितने मंत्री बनेंगे इसपर संशय है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को दोबारा डिप्टी सीएम पद पर आने के लिए कहा है. माना जा रहा है कि गहलोत खेमा फिर से पुराने रंगरूप के आधार पर सरकार चलाने की तैयारी में है. वहीं पायलट डिप्टी सीएम बनेंगे या नहींं, ये स्पष्ट नहीं है. बता दें कि सचिन पायलट को मनरेगा योजना में बेहतर काम करने का श्रेय दिया जाता है.
टोंक दौरे पर नहीं हटाई सुरक्षा- बता दें कि सचिन पायलट के टोंक दौरे पर सीएम अशोक गहलोत ने सुरक्षा और सुविधा में कोई कटौती नहीं की. बताया जा रहा है कि गहलोत चाहते हैं कि पायलट ही डिप्टी सीएम बने न कि उनके कोई समर्थक विधायक.
जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार- अजय माकन के महासचिव बनने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं. कांंग्रेस अध्यक्ष ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है. ये कमेटी पूरे मामले को हल करेगी. माना जा रहा है कि समस्या के निदान के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.
Also Read: Sushant Singh Case : आज मुंबई जाएगी सीबीआई की टीम, क्या अधिकारियों को किया जाएगा कोरेंटिन?
अधिकतम हो सकते हैं 30 मंत्री– बता दें कि राजस्थान में अधिकतम 30 मंत्री हो सकते हैं. वर्तमान में राजस्थान में 22 मंत्री है. बताया जा रहा है कि 7 मंत्री को हटाया जाएगा. यानी राजस्थान मंत्रिमंडल में 15 नये चेहरे सामने होंगे. वहीं पायलट गुट 15 में से 6 मंत्री पद खुद के पास रखना चाहते हैं. इतना ही नहीं पायलट खेमा चाहते हैं कि जो मंत्री पद पहले से था, वही मिले.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी