Rajasthan Weather : आसमान से बरसेगी आग! भीषण गर्मी का नया दौर होगा शुरू

Rajasthan Weather : राजस्थान में मंगलवार से तापमान में वृद्धि होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ेगी.

By Amitabh Kumar | May 12, 2025 1:49 PM
an image

Rajasthan Weather : मौसम विभाग ने राजस्थान में मंगलवार से तापमान में वृद्धि और भीषण गर्मी का एक नया दौर शुरू होने का अनुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है.

मंगलवार से बढ़ेगा तापमान

मौसम के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है.

15 मई से राजस्थान में हीट वेव की आशंका

15 मई से राजस्थान के कई इलाकों में हीट वेव की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 मई से राजस्थान के अधिकांश मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से बढ़ेगा. जयपुर, कोटा, बारां, धौलपुर, करौली, भरतपुर, अलवर और टोंक में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जैसे जिले हीट वेव की चपेट में आ सकते हैं.

गर्मी में बाहर निकलने से पहले रखें खास ध्यान

स्वास्थ्य विभाग ने गर्मी में बाहर निकलने से पहले सावधानी बरतने की अपील की है. दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप से बचने को कहा गया है. इसके साथ ही, हल्के सूती कपड़े पहनने, खूब पानी पीने और बुजुर्गों-बच्चों का खास ध्यान रखने को कहा गया है. विभाग ने कहा कि हीट वेव और हीट स्ट्रोक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version