Rajasthan Weather: राजस्थान में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजस्थान में तेज बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. आगामी दिनों में और भी ज्यादा बारिश हो सकती है. इसके चलते मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.
By Kushal Singh | August 9, 2024 2:09 PM
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पूर्वानुमान के मुताबिक आज से अच्छी बारिश होने के आसार हैं. खासतौर से राजस्थान के भरतपुर संभाग में जोरदार मेघ बरस सकते है. भरतपुर के साथ ही मौसम विभाग ने जयपुर और अजमेर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में 10 अगस्त से बारिश की गतिविधियां बढ़ाने की संभावना है.
राजस्थान के कई हिस्सों में मेघ मेहरबान हैं और अच्छी बारिश हो रही है. इस महीने की शुरुआत से ही यहां मौसम सक्रिय रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अच्छी बारिश होने से राज्य के 111 बांध ओवरफ्लो की कगार पर पहुंच चूके हैं. इसके अलावा लगभग 115 बांधों में लबालब पानी भर चुका है. हाल ही में जल संसाधन जानकारी दी है कि प्रदेश के 691 बांधों में से 111 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, 115 बांध भर चुके हैं, जबकि 386 बांधों में आंशिक रूप से पानी आया है. इसके अतिरिक्त 198 बांधों को अभी भी पानी का इंतजार है.
अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने दी सप्ताह भर की चेतावनी
देश के अलग अलग भागों के लिए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है. खासतौर से आगामी एक सप्ताह के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है