साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अब राजनीति में भी झंडे गाड़ने की तैयारी कर चुके हैं. खबर है कि 31 दिसंबर को वे अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे. बता दें लंबे समय से यह अटकल चल रही थी कि वो राजनीतिक पार्टी स्थापित करेंगे. अब इस बात पर विराम लगाते हुए यह तय माना जा रहा है कि वो जनवरी में पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च करेंगे.
हालांकि बीते महीने उन्होंने संकेत दिया था कि राजनीति में आने के लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है. इससे पहले अक्टूबर को सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य को लेकर वो राजनिति में सक्रिय रुप से जुड़ने से थोड़ा कतरा रहे है. लेकिन अब इस कवायद पर विराम लग गया है और यह तय माना जा रहा है कि वो जनवरी में पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च करेंगे. ये जानकारी रजनीकांत ने खुद ट्वीट करके दी है.
A political party will be launched in January; Announcement regarding it will be made on December 31st, tweets actor Rajinikanth pic.twitter.com/K2MikOk30I
— ANI (@ANI) December 3, 2020
सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से विधानसभा चुनाव जीतेंगे. हम एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और आध्यात्मिक राजनीति करेंगे. एक आश्चर्य और चमत्कार निश्चित रूप से होगा’.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. और रजनीकांड इस चुनाव में अपनी पार्टी के माध्यम से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें, रजनीकांत ने यह घोषणा रजनी मक्कल मंद्रम के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बाद कही. उन्होंने यह भी कहा है कि वो चुनावी राजनीति के लिए अपनी योजनाओं पर जल्द ही फैसला लेंगे.
Also Read: 36 साल पहले की वो मनहूस काली रात, जब हजारों लोग नींद से जागे ही नहीं, जानिये ऐसा क्या हुआ था उस रात
इससे पहले सोमवार को रजनीकांत ने अपनी पार्टी के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि पार्टी के नेता हर फैसले में उनके साथ हैं. उनके फैसले का पार्टी नेता समर्थन करेंगे. अगले साल राज्य में चुनाव हो रहे है. ऐसे में पार्टी को रजनीकांत का की बढ़ी सक्रियता इस बात का समर्थन कर रही है कि वे चुनावी समर में कूदने की पूरी तैयारी कर चुके हैं.
Also Read: मंगल पर बसेगी दुनिया!, भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने बनाया सिस्टम, लाल ग्रह पर पानी से बनेगा ऑक्सीजन
Posted by : Pritish Sahay
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी