Rajiv Gandhi Viral Video: …और जब राजीव गांधी की चिता के सामने रो पड़ीं सोनिया गांधी
Rajiv Gandhi Funeral Video: राजीव गांधी की चिता के सामने सोनिया गांधी और उनका परिवार रो पड़ा था. देखें ये वीडियो
By Amitabh Kumar | August 20, 2024 7:08 AM
Rajiv Gandhi Viral Video:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को करोबारी नगरी मुंबई में हुआ था. आज उनकी जयंती मनाई जा रही हैँ. आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं में वे शुमार थे. राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर की शुरुआत कर विकास को गति दी थी. वे पेशे से पायलट थे. 1980 में भाई संजय गांधी की मृत्यु के बाद राजीव ने 1982 में राजनीति में कदम रखा. उनकी हत्या के बाद पूरा देश सदमे में आ गया. उनकी चिता के सामने सोनिया गांधी और उनका परिवार रो पड़ा था. वायरल वीडियो में सोनिया गांधी (राहुल और प्रियंका गांधी) के साथ उनके बच्चे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को Himanshu Goel (@HimanshuGoelG) नाम के यूजर ने शेयर किया है. देखें ये वीडियो
21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी. एक आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री की जान गई थी.राजीव 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने और देश को नई गति दी.
राजीव गांधी के द्वारा दिए गए दो भाषण जिसकी चर्चा हमेशा होती है
यदि किसान कमजोर होते हैं तो देश आत्मनिर्भरता खो देता है. यदि वे मजबूत हैं तो देश की स्वतंत्रता भी मजबूत हो जाती है.
इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव ने अपने संबोधन में कहा था- जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है, तो जमीन हिलती है.
राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे
राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. राजीव गांधी 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. उस वक्त कांग्रेस को लोकसभा में बहुमत मिला था. साल 1991 में उग्रवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी.