Game Zone Fire Incident: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को इस आधार पर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, क्योंकि तीनों आरोपियों पर आरोप लगा है कि वे पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे.
सोमवार को तीसरा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. राजकोट के पुलिस उपायुक्त (अपराध) पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा, राजकोट पुलिस ने गेम जोन का संचालन करने वाली रेसवे इंटरप्राइज के एक साझेदार राहुल राठौर को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार किया गया वह तीसरा आरोपी है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो व्यक्तियों को इससे पहले गिरफ्तार किया था.
#WATCH | Rajkot TRP game zone fire incident | The three accused Yuvraj Singh Solanli, Nitin Jain and Rahul Rathod taken into 14-day custody by police.
— ANI (@ANI) May 27, 2024
The court had granted a 14-day police custody on the grounds that the three were not cooperating with the police in the… pic.twitter.com/eFudflW8l9
छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के केस
घटना के सिलसिले में टीआरपी ‘गेम जोन’ के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोपों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजकोट तालुका पुलिस ने मामले में धवल कॉरपोरेशन के मालिक धवल ठक्कर, और रेसवे इंटरप्राइज के साझेदार अशोक सिंह जडेजा, किरितसिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरन, युवराजसिंह सोलंकी तथा राहुल राठौर को आरोपी बनाया है.
चार बच्चों सहित 27 लोगों की गई जान
‘गेम जोन’ में शनिवार शाम लगी भीषण आग में चार बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति झुलस गए. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों ने गेम जोन बनाने के लिए मेटल शीट फैब्रिकेशन का उपयोग करके लगभग दो-तीन मंजिला ऊंचा, 50 मीटर चौड़ा और 60 मीटर लंबा ढांचा बना रखा था. इसमें कहा गया कि संचालकों के पास उचित अग्निशमन उपकरण नहीं थे और उन्होंने स्थानीय अग्निशमन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं ले रखा था.
राजकोट के नगर आयुक्त, पुलिस आयुक्त और दो अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला
राज्य सरकार गेम जोन में आग लगने की घटना में बड़ा एक्शन लेते हुए सोमवार को शहर के पुलिस आयुक्त, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों और नगर आयुक्त का तबादला कर दिया. पुलिस आयुक्त राजू भार्गव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विधि चौधरी और पुलिस उपायुक्त (जोन -2) सुधीर कुमार देसाई को बिना तैनाती के ट्रांसफर कर दिया गया. सरकार ने राजकोट नगर आयुक्त एवं आईएएस अधिकारी आनंद पटेल का भी तबादला कर दिया. सरकार ने अहमदाबाद के सेक्टर-2 के विशेष पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा को राजकोट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है.
Also Read: Rajkot Gaming Zone Fire: 27 लोगों की मौत पर एक्शन में गुजरात सरकार, 7 अधिकारी सस्पेंड
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी