Rajya Sabha Election: राज्यसभा की 8 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव, ये दिग्गज हो रहे रिटायर

Rajya Sabha Election: असम की दो और तमिलनाडु की 6 सीटों को लेकर चुनाव आयोग (election commission of india) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. निर्वाचन आयोग ने इन सीट के लिए 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव कराने की सोमवार को घोषणा की. मतगणना 19 जून की शाम को ही होगी.

By ArbindKumar Mishra | May 26, 2025 3:29 PM
an image

Rajya Sabha Election: असम से दो और तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जून और जुलाई में समाप्त होने जा रहा है. इसको ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने द्विवार्षिक चुनाव कराने की घोषणा की. 19 जून को द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.

असम से कौन-कौन हो रहे रिटायर

असम से राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र प्रसाद वैश्य (BJP) और मिशन रंजन दास (BJP) का कार्यकाल 14 जून को समाप्त हो रहा है.

तमिलनाडु से कौन-कौन हो रहे रिटायर

अंबुमणि रामदास (पट्टाली मक्कल काची), एन चंद्रशेखरन (आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम), एम षणमुगम (द्रविड़ मुनेत्र कषगम), पी विल्सन (द्रमुक) और वाइको (मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम) समेत तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

द्विवार्षिक चुनाव के लिए दो जून को जारी होगी अधिसूचना

निर्वाचन आयोग ने कहा कि द्विवार्षिक चुनाव के लिए अधिसूचना दो जून को जारी की जाएगी.

पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

अधिसूचना – 2 जून 2025
नामांकन की आखिरी तारीख – 9 जून 2025
नामांकन की जांच – 10 जून 2025
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख – 12 जून 2025
वोटिंग – 19 जून 2025
मतगणना – 19 जून 2025

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य सभा चुनाव में शख्त दिशा-निर्देश जारी किया है. भारत निर्वाचन आयोग ने कहा, कोरोना गाइडलाइन का चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version