Rahul Gandhi Statement in London: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन की संसद में दिए गए बयान पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान असत्य और बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि संसद अपने नियमों के मुताबिक ही चल रही है.
राहुल गांधी ने लंदन में जो कुछ कहा, वह सरासर गलत है: हरिवंश
बताते चलें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी बीजेपी, आरएसएस और केंद्र सरकार को जमकर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं. वहां विपक्ष का दमन हो रहा है. अब उनके इस बयान पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में जो कुछ कहा है वह सरासर गलत है. यह नितांत असत्य, बेबुनियाद, निराधार और आधारहीन है. मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि इस तरह की बात मुझे आज तक किसी से सुनने को नहीं मिली. 1952 से जिन परंपराओं, व्यवस्थाओं के तहत संसद चलती थी आज भी वैसे ही चल रही है.
भारत में विपक्ष का किया जा रहा दमन: राहुल गांधी
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में अपोजीशन लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पार्लियामेंट के ग्रैंड कमेटी रूम में राहुल गांधी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में राहुल गांधी ने जिस माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, वह खराब था. राहुल गांधी ने जानबूझकर इसी माइक में बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. जब मैंने भारतीय संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की है, तो ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी