राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल

Rajya Sabha election भाजपा ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की, जानें कौन हैं लिस्ट में शामिल

By Rajneesh Anand | March 12, 2020 1:39 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा से दुष्यंत कुमार गौतम सहित दो उम्मीदवारों तथा मध्यप्रदेश की दूसरी सीट के लिए डॉ सुमेर सिंह सोलंकी को अपना टिकट दिया है. भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है.

पार्टी ने हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है. राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की दूसरी सीट के लिए डॉ सुमेर सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. बुधवार को पार्टी ने मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार घोषित किया था. भाजपा ने महाराष्ट्र से डॉ भगवत कराड को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद सीट पर उप चुनाव के लिए अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को उम्मीदवार बनाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version