Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनावों को लेकर बीते कई दिनों की गहमा गहमी के बाद आज यानी मंगलवार को मतदान हो रहे हैं. तीन राज्यों की 15 सीटों पर मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार और हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर आज वोटिंग हो रही है. चुनाव पर पूरे देश की नजर है. वहीं नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे. सूत्रों का दावा है कि यूपी, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जमकर क्रॉस वोटिंग हो रही है.
क्रॉस वोटिंग बिगाड़ सकता है खेल
बता दें तीन राज्यों में जारी राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग की खबर भी आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है. वहीं यूपी में भी क्रॉस वोटिंग की खबर आ रही है. सपा सदस्य राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और राकेश पांडेय एक ही गाड़ी से मत डालने आये थे. इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर इस बात का जवाब नहीं दिया कि वे अपना मत किसको देने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने बीजेपी की तरफ इशारा जरूर किया.
अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर हमला
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि जो लोग इस स्थिति में फायदा तलाश रहे हैं वे चले जाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाएगी. अखिलेश यादव ने कहा कि किसी को सुरक्षा की चिंता होगी, किसी को धमकाया गया होगा, किसी को कुछ और कहा गया होगा और जिसके अंदर लड़ने का साहस नहीं होगा वही जाएंगे. हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती. हर किसी पर दबाव बनाया जाता है, क्या कोई है जो नहीं जानता कि बीजेपी जीत के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अखिलेश ने कहा कि चंडीगढ़ चुनाव के दौरान भी बीजेपी बेईमान थी.
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, " Not everybody has the guts to stand against the Government…pressure is put on everybody, is there anyone who doesn't know that BJP would go to any extent to win. BJP was dishonest during… pic.twitter.com/WFxqpQzeRc
— ANI (@ANI) February 27, 2024
बीजेपी में आत्मा नाम की कोई चीज नहीं- सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
राज्यसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारे सभी विधायकों ने चुनाव के लिए मतदान किया है. मुझे उम्मीद है कि उन सभी ने पार्टी की विचारधारा पर वोट किया है. सुक्खू ने कहा कि नतीजे घोषित होने के बाद ही हम कुछ कह सकते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा में अंतर-आत्मा नाम की चीज नहीं है, वहां तो पैसा अंतर-आत्मा चलता है.
#WATCH | On Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "…All our MLAs have voted for the elections. I hope they have all voted on the ideology of the party. We can only say anything once the results are declarred. 'BJP mein antar-aatma naam ki chiz… pic.twitter.com/brwRWFa8Ha
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सिद्धारमैया ने किया जीत का दावा
राज्यसभा चुनाव पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी ने भी चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है, लेकिन 5वें उम्मीदवार के लिए उन्हें 45 वोटों की जरूरत थी, क्या उनके पास 45 वोट हैं? बिना संख्या के वे कैसे जीतेंगे? हालांकि वे जानते हैं कि उनके पास संख्याबल नहीं है, उन्होंने कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारा और उन्होंने हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश की, इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे यकीन है कि हमारे सभी 3 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं.
On Rajya Sabha elections, Karnataka CM Siddaramaiah says "They (BJP) have also fielded candidate to win the elections, but for the 5th candidate they required 45 votes, do they have 45 votes? How will they win without numbers? Though they know that they don't have numbers they… pic.twitter.com/6KIx3DSEcv
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Also Read: PM Modi in ISRO: विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे पीएम मोदी, तीन बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी