गिनती में फंसी किस्मत, राज्यसभा चुनाव में कौन जीतेगा 43 और 34 का खेल? जानें

Rajya Sabha Election: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की आठ खाली हो रही सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इनमें तमिलनाडु की छह और असम की दो सीटें शामिल हैं, जो जून और जुलाई में रिक्त हो रही हैं. इन सभी सीटों के लिए 19 जून को मतदान और उसी दिन मतगणना कराई जाएगी.

By Ayush Raj Dwivedi | May 30, 2025 8:36 AM
an image

Rajya Sabha Election: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की आठ खाली हो रही सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन सीटों में तमिलनाडु की छह और असम की दो विधानसभा सीटें शामिल हैं. जो जून और जुलाई में खाली हो रही हैं. आयोग के मुताबिक इन सीटों के लिए वोटिंग 19 जून को होगी और उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी.

चुनाव कार्यक्रम क्या है

2 जून: अधिसूचना जारी
9 जून: नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख
10 जून: नामांकन पत्रों की जांच
12 जून: नाम वापस लेने की आखिरी तारीख
19 जून: मतदान और मतगणना

राज्यसभा चुनाव में क्या है वोटिंग का गणित

राज्यसभा चुनाव में विधायक वोट करते हैं इसलिए यह चुनाव लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनावों से अलग होता है. हर राज्य में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए जरूरी वोटों की संख्या, खाली सीटों की संख्या और विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या पर निर्भर करती है.

राज्य की विधानसभा की कुल सीटों की संख्या को (खाली सीटों की संख्या + 1) से भाग दें और फिर उसमें 1 जोड़ दें. यही वह न्यूनतम संख्या होती है, जो किसी उम्मीदवार को जीतने के लिए चाहिए.

असम विधानसभा में कुल 126 सदस्य हैं और राज्यसभा की दो सीटों के लिए एक उम्मीदवार को 43 विधायकों के समर्थन की जरूरत है.

डीएमके की मजबूत स्थिति, एआईएडीएमके और बीजेपी की चुनौती

तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 निर्वाचित सदस्य हैं. राज्यसभा की छह सीटों के लिए एक उम्मीदवार को 34 विधायकों के वोट की जरूरत है. डीएमके गठबंधन की चार सीटों पर जीत तय है. एआईएडीएमके की एक सीट लगभग तय है. दूसरी सीट के लिए उसे बीजेपी के सहयोग की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें.. Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, पाक गोलीबारी से प्रभावित पुंछ के लिए कर दी ऐसी मांग

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: देश में मॉनसून का कहर जारी, दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का तांडव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version