राम मंदिर से लेकर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने तक, बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू- एक भारत, श्रेष्ठ भारत

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी बजट है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सदन में जॉइंट सेशन को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये नए सदन में उनका पहला संबोधन है. राष्ट्रपति ने कहा कि यह आजादी के अमृतकाल की शुरुआत है.

By Pritish Sahay | January 31, 2024 4:12 PM
an image

बजट सत्र की आज से शुरूआत हो रही है. सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने अपने अभिभाषण में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की 21वीं सदी के लिए मंत्र दिया है. राष्ट्रपति ने कहा कि नए सदन में उनका यह पहला संबोधन है. यहां संसदीय परंपराओं का गौरव है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से लेकर लोकसभा एवं राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के प्रावधान वाला कानून पारित होने का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को घोषणा की कि सरकार परीक्षा में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है और इसे रोकने के लिए एक कानून बनाएगी. राष्ट्रपति ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version